नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पटियाला हाउस कोर्ट सोमवार को बारामुला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की संसद के मानसून सत्र में भाग लेने की याचिका पर अपना आदेश सुना सकता है। अतिरिक्त सेशन जज चंदर जीत सिंह की अदालत ने सोमवार को रशीद की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिसमें उन्होंने संसद सत्र में भाग लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पर पैरोल की मांग की थी। अदालत ने 15 जुलाई को इस याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। रशीद के वकील विख्यात ओबेरॉय ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को सांसद होने के नाते अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संसद में भाग लेने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अंतरिम जमानत संभव न हो, तो हिरासत में पुलिस सुरक्षा के साथ पैरोल दी जाए, जिसमें यात्रा का खर्च न वसूला जाए।

हिंदी हिन...