लखनऊ, सितम्बर 16 -- कलंक कथा मकान बनवाने वालों से वसूली करता था मेट अधिशासी अभियंता को सौंपी गई थी जांच लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में मकान बनवाने वालों से इंजीनियर बनकर खुलेआम वसूली करने वाले मेट को बचाने बचाने में एलडीए अधिशासी अभियंता मनोज सागर की भूमिका संदिग्ध मिली है। उन्होंने दोषी कर्मचारी की जांच ही दबाए रखी। हाई कोर्ट ने भी निर्धारित अवधि में जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद अधिशासी अभियंता ने जांच नहीं की। हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद दोषी पर कार्रवाई नहीं हो पाई और उसे सेवा में बहाल करना पड़ा। खुद को इंजीनियर बताकर मकान बनाने वालों से वसूली एलडीए का मेट चिन्ता प्रसाद खुद को अवर अभियंता बताकर मकान बनवाने वालों से अवैध वसूली करता था। शिकायतें पुख्ता साबित हुईं तो उसे निलंबित किया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुम...