मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान मुजफ्फरपुर। कांटी एनटीपीसी के इंजीनियर महेंद्र कुमार की कार में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दाहिने साइड से ठोकर मार दी। घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ शहर आ रहे थे। जैसे ही वह बीबीगंज रेलवे क्रोसिंग पार कर आजाद कॉलोनी की ओर बढ़े। वैसे ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वह कार को रोक कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ना चाहा। इस दौरान पीछे से आ रहे वाहनों के कारण जाम लग गया। जब तक वह कार को साइड में खड़ी करते तब तक चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। इस संबंध में उन्होंने काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया है। वहीं, थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...