सासाराम, मार्च 16 -- नोखा, एक संवाददाता। दो दिन पूर्व नागपुर में बाइक दुर्घटना में इंजीनियर की मौत के बाद पैतृक गांव पुराना नोखा में रविवार शाम शव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के पुराना नोखा निवासी श्रीभगवान शर्मा के पुत्र बिट्टू कुमार महाराष्ट्र के नागपुर में माइंस इंजीनियर थे। जो परिवार के साथ नागपुर में रहते थे। होलिका दहन के दिन गुरुवार को किसी कार्य से अपने बाइक से बाजार गए थे।लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। कागजी कार्रवाई के बाद शव रविवार को पहुंचा। नगर परिषद सभापति धनजी सिंह ने बताया कि मृतक इंजीनियर इलाके का दुलारा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...