नोएडा, मई 21 -- नोएडा। सेक्टर-71 के ए ब्लॉक स्थित एक घर में किराए पर रहने वाले इंजीनियर के घर में 18 मई को चोरी हो गई। घटना के समय पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विवेक जाखड़ ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर हैं। वह एक घर में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। 18 मई की सुबह वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात में जब घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर घुसकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर उनके घर से लैपटॉप, नकदी, जूते, चप्पल और कपड़ों के अलावा कीमती सामान चोरी कर लिए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों के बारे में जान...