रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। इंजीनियर्स डे पर कार्यालय अधीक्षण अभियंता रामपुर वृत लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में हवन पूजन, वृक्षारोपण, दरिद्र नारायण भोज एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 28 इंजीनियर्स ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम जोगिंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि एसपी विद्यासागर मिश्र शामिल हुए थे। इन्होंने इंजीनियर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को शुभकामनाएं दीं। प्रांतीय खंड से एक्सईएन इंजी.कृष्णवीर सिंह, निर्माण खंड से एक्सईएन इंजी. गौरव सिंह, इंजी.निकास कुमार, इंजी.काविंद्र सिंह, इंजी. शिशुपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...