कटिहार, मार्च 7 -- कटिहार, एक संवाददाता अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग विभाग ने आरीपएफ की टीम ने 27 रन से हरा दिया। रेलवे मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में सबसे पहले टॉस जीत कर इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाये। इसके जबाब में आरपीएफ की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सके। इस प्रकार अभियंत्रण विभाग की टीम कप्तान अमित डे के नेतृत्व में बेहतर क्रिकेट खेलकर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को 27 रन से पराजित कर दिया। इस प्रतियोगिता में मृत्युंजय मंडल ने 27 रन देकर तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मौके पर रेलवे के विभिन्न विभाग के वरीय व कनीय पदाधिकारी के अलावा अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...