देहरादून, फरवरी 20 -- यूयूएसडीए ने महिला प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड तकनीकी विवि की सिविल इंजीनियरिंग विभाग के छात्राओं का दस दिवसीय प्रशिक्ष गुरुवार को समाप्त हो गया। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। यूयूएसडीए के उप कार्यक्रम निदेशक संजय तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य तकनीकी चर्चा और क्षेत्र में व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से संबद्ध घटकों के साथ-साथ जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल प्रबंधन पर तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना था। इसके अलावा हमने बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं में गुणवत्ता नियंत्रण, स्वचालन, जीआईएस, पर्यावरण, सामाजिक और लैंगिक सुरक्षा के महत्व पर भी चर्चा की। छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण में रुचि ली है और कार्यक्रम में नियमित रूप से भाग लिया है। संस्थान के निदेशक डा. मनोज कुमार पाण्डा ने कहा कि ये प्रशिक्षण छात्राओं...