गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- मोदीनगर। डॉ. केएन मोदी फाउंडेशन में आशीर्वचनम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. केएन एम आईईटी के 2004 बैच के पूर्व छात्र कुंदन कुमार आईएएस जिला मजिस्ट्रेट नालंदा बिहार ने छात्रों को संबोधित किया। कुंदन कुमार ने कहा कि सरकारी सेवाओं में इंजीनियरिंग छात्र अपना करियर बना सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ कुंदन कुमार, रजिस्ट्रार यूएन मिश्रा, डॉ के एन मोदी विश्वविद्यालय एनसीआर, कुलपति प्रोफेसर पीएन ऋषिकेश, प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा ने दीप जलाकर किया। कुंदन कुमार ने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया। इंजीनियरिंग क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सरकारी अवसरों के बारे में बताया, जिनका लाभ उठाकर छात्र अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है। इस मौके पर अतिथि को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...