आगरा, जुलाई 23 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में किया गया टैबलेट वितरण आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 231 छात्रों को टैबलेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, निदेशक प्रो. मनुप्रताप सिंह ने किया। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि यह टैबलेट वितरण समारोह न केवल हमारे छात्रों को तकनीकी संसाधनों से जोड़ता है, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में भी मदद करता है। मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह योजना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाएगी, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने म...