सीतामढ़ी, जनवरी 21 -- पिपराही। एमआईटी मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर के छात्र और फैकल्टी सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उमंग के तहत आयोजित फैकल्टी स्पोर्ट्स इवेंट के कैरम में अंशु प्रिया ने द्वितीय तथा प्रोफेसर विनय शंकर कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया।वहीं चेस प्रतियोगिता में प्रोफेसर सनत ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बैडमिंटन, हाई जंप व लॉन्ग जंप, 200 मीटर स्प्रिंट सहित कई प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। जबकि हिंदी स्टोरी राइटिंग प्रतियोगिता में युविका कुमारी ने रजत पदक प्राप्त करने में सफल रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को का...