कटिहार, दिसम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता । कटिहार रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूरी पर अवस्थित कटिहार-जोगबनी रेलखंड के समीप शंटिंग कर रही एक इंजन में अचानक धूंआ निकलने लगा। इससे कुछ देर के लिए रेल कर्मियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्थित की गंभीरता को देखते हुए इंजन के चालक ने इंजन में रखा गया अग्निशमन यंत्र को लेकर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। मगर स्थित नियंत्रण में जल्द नहीं हो पा रहा था। इसके बाद अग्निशमन दस्ता को दमकल लेकर बुलाया गया। घटना स्थल पर दमकल कर्मी द्वारा पानी की मदद से इंजन में नीचे से निकल रहे धुंआ को समाप्त करने में सफल रहे। हालांकि घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को दिया।आरपीएफ के दारोगा अबेदानंद की माने तो किसी प्रकार का रेल...