सीतापुर, जनवरी 25 -- सिधौली, संवाददाता। खेत में सिंचाई के दौरान इंजन में साड़ी फंसने से महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने इंजन बंद कर उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। भवानीपुर निवासी प्रीति देवी रविवार को खेत गई थी। इंजन से खेत की सिंचाई की जा रही थी। इस बीच इंजन के बगल से निकलते समय प्रीती की साड़ी इंजन में फंस गई। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। आनन- फानन में परिजन उन्हें सीएचसी सिधौली लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर प्रीती को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...