वाराणसी, मई 2 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट (वाराणसी जंक्शन) स्टेशन के काशी छोर पर स्थित सीएमएस क्रॉसिंग के पास गुरुवार दोपहर 2.08 बजे दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस का इंजन रिवर्सल के दौरान पटरी से उतर गया। इससे लगभग दो घंटे तक प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा। शाम 4.10 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ। इस दौरान सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी और अन्य स्टेशनों तथा सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी को काशी स्टेशन पर रुकी रही। वहीं, कैंट स्टेशन पर बनारस-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस भी घंटों खड़ी रहीं। लाइन साफ होने के बाद सबसे पहले लिच्छवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। फिर इसी प्लेटफॉर्म से वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस को रवाना किया गय...