जमशेदपुर, जून 11 -- रेलवे इंजन पर महलीमुरुम स्टेशन के पास पत्थर फेंकने के आरोप में सीनी के आरपीएफ जवानों ने सरायकेला जिला के मुरुप गांव निवासी दीपक महतो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद रेलवे अदालत में पेश कर आरोपी को घाघाीडीह जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, 8 जून को टाटानगर आ रहे मालगाड़ी के खाली इंजन पर पत्थरबाजी हुई थी। इससे लोको पायलट को भी हल्की चोट आई थी। सूचना के बाद से सीनी आरपीएफ आरोपी की तलाश में जुटी थी। ग्रामीणों की सूचना पर दीपक महतो पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, नशे की हालत में उसने मालगाड़ी के इंजन पर पत्थर फेंका था। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल रेल क्षेत्र में ट्रेनों पर लगातार पत्थरबाजी होती है। इससे आरपीएफ 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी में है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके। दूसरी ओर, ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए आ...