औरैया, जनवरी 20 -- सहायल, संवाददाता। थाना सहायल पुलिस ने इंजन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो वांछितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया इंजन और उसके पार्ट्स बरामद कर लिए गए हैं। उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को सौथरा तिराहे के पास से आरोपी अजीत सिंह यादव पुत्र जहान सिंह निवासी ग्राम किशोरपुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात, हाल पता नई बस्ती इन्द्रानगर दिबियापुर तथा रोहित उर्फ मुच्छड़ पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम रोशनपुर थाना अयाना, हाल पता विकास कुंज कस्बा दिबियापुर को पकड़ा गया। तलाशी में उनके कब्जे से चोरी किया हुआ एक इंजन फील्ड मार्शल पांच एचपी हार्श पावर, हेड तथा आठ हार्श पावर कम्पनी वर्ना का पंखा बरामद हुआ। बीते 14 जनवरी की रात आरियारी निवासी चंद्रशेखर और अभयराम के...