लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 7 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ पुलिस ने इंजन चोरी की घटना का रविवार को खुलासा कर दिया। घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना क्षेत्र के राम नगर बगहा के मजरा छेदी पुरवा निवासी बाबू खान के खेत में बोरिंग पर बंधा इंजन बीती 15 नवम्बर को चोर खोल ले गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में थी। इंस्पेक्टर विवेक कुमार उपाध्याय के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले मिंझिरिया गांव निवासी रंजीत और पंकज को गिरफ्तार किया गया है, दोनों की निशानदेही पर इंजन भी बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...