उन्नाव, जून 15 -- अचलगंज। चार दिन पहले दरवाजे पर रखे पंपिंग सेट के चोरी गए इंजन को पुलिस ने बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है।अचलगंज थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी राम प्रकाश का खेत पर रखा पंपिंग सेट का इंजन अज्ञात चोर पार कर ले गए थे। पीड़ित किसान ने 11 जून को घटना की रिपोर्ट अचलगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। एसपी के निर्देश पर घटना के खुलासे में लगी पुलिस ने शुक्रवार शाम साहबखेड़ा गांव निवासी सुभाष लोध व मनोहरपुर गांव के शैलेन्द्र यादव को बेथर चौकी दरोगा दृगपाल सिंह ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गया इंजन बरामद किया है। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपितों को चोरी के आरोप में कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपितों को जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...