पीलीभीत, मई 6 -- गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बे में गुड्डी देवी पत्नी बाबू गिरी परिवार सहित रहते हैं। हाईवे किनारे उनका मकान बना हुआ है। परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए और दरवाजे पर बाहर सिंचाई के लिए इंजन रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। बीती रात चोरों ने उनका इंजन चोरी कर लिया। परिजन सुबह पांच बजे जागे तो इंजन गायब हो गया। परिजनों के मुताबिक उनका इंजन चोरी हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...