उन्नाव, नवम्बर 7 -- सफीपुर। इंजन के पट्टे की चपेट में आने से किशोर जख्मी हो गया। बिहार में जनपद मधेपुरा के थानाक्षेत्र श्रीनगर स्थित चयनपुर गांव निवासी मुजेबुर का 15 वर्षीय बेटा आजाद गांव के ही अपने मामा रिजवान के साथ रोजगार के लिए आया था। मामा ने सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के लुधौसी गांव के बाहर डेरा डालकर रूई भरने की मशीन लगाई है। शुक्रवार को वह इंजन से रूई भरने का काम कर रहा था। अचानक वह पट्टे की चपेट में आकर घायल हो गया। मामा ने इंजन बंद कर घायल आजाद को सफीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...