गौरीगंज, फरवरी 10 -- भेटुआ। पानी के लिए पंप इंजन चला रही महिला की साड़ी इंजन के पहिए में फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विकास खंड भेटुआ के कोरारी हीरशाह निवासी 45 वर्षीय रेखा पत्नी माता प्रसाद कोरी सोमवार की सुबह पानी भरने के लिए अपना पंप इंजन चला रही थी। अचानक उसकी साड़ी इंजन के पहिए में फंस गई। जिससे पट्टे की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...