चक्रधरपुर, मई 2 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी कांड्रा अप लाईन में शुक्रवार की सुबह लाईट इंजन की चपेट में आने से की मैन की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सीनी में तैनात की मैन शुक्रवार सुबह सीनी कांड्रा अप लाईन पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान पोल संख्या 275/एस 13-एस 15 के बीीच में लाईट गुड्स की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मैन का नाम विशकेशन ग्लावा है। सूचना मिलते ही दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...