बाराबंकी, जून 2 -- सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मुड़िया डीह में ग्राम सेवरहा रविवार को इंजन पर पानी पीने के दौरान एक महिला इंजन की चपेट में आकर घायल हो गई। उसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले जाया गया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मुड़िया डीह में ग्राम सेवरहा निवासी रुपरानी (38) पत्नी गुडडू रविवार दोपहर इंजन पर पानी पीने गयी थी। इस दौरान उसकी साडी इंजन में फंस गयी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे परिजन उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए। इमरजेंसी में मौजूद डा. हसन सलीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...