संतकबीरनगर, फरवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाईकोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य के लिए समान वेतन के तहत इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को भी प्रधानाध्यापकों का वेतन देने की मांग की गई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी की अगुवाई में शिक्षकों का एक दल बीएसए से मिला। शिक्षक दल ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया तथा आदेश के अनुपालन की मांग की। नवीन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सहायक अध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं। समान कार्य-समान वेतन के लिए 161 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों ने माननीय उच्च न्यायालय में अपील दायर किया था। शिक्षकों ने हाईकोर्ट में इस अपील का आधार समानता के अधिकार का उल...