पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। स्टडी वीजा के नाम पर इंग्लैंड भेजने की बात कह कर एक जालसाज ने 9 लाख 65 हजार रुपए की ठगी कर ली। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगांव पकड़िया निवासी मोहम्मद अरबाज पुत्र अकील अहमद ने एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर निवासी फैज मलिक से उसके पारिवारिक संबंध थे। फैज कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक कंपनी चलाता था। यह कंपनी विदेश भेजने का काम करती थी। उसने भी स्टडी वीजा पर इंग्लैंड जाने के लिए फैज मालिक से बात की। फैज ने इंग्लैंड भेजने के लिए 14 लाख रुपयों की मांग की। इस पर उसने फाइल चार्जिंग और फीस के नाम पर छह लाख 65 हजार रुपये अलग-अलग बार में फ...