लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। खुद को इंग्लैंड का डॉक्टर बता कर एक जालसाज ने महिला स्वास्थ्य कर्मी से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर ली, फिर गिफ्ट भेजने के नाम पर तीन बार में 2.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने काकोरी थाने में केस दर्ज कराया है। काकोरी के बिगेंहू गांव की संध्या के मुताबिक जुलाई 25 में उनके फेसबुक एकाउंट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज कर खुद को इंग्लैंड का चिकित्सक बताया। उसने अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोड़ लिया। दोस्त बनने की बातें कर उसने महिला स्वास्थ्य कर्मी को अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद कहा कि वह इंग्लैंड से गिफ्ट भेज रहा है। कुछ समय बाद महिला के पास कॉल आई कि उसका गिफ्ट मुंबई एयरपोर्ट पर आ गया है। मुंबई एयरपोर्ट से पार्सल छुड़ाने के नाम पर जालसाज ने महिला से कई खातों पर 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लि...