भागलपुर, मई 5 -- सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की फरका पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 इंग्लिश गांव नेहरू युवा क्लब के समीप कटाव स्थल पर 50 फीट लंबी दरार आ गई है। दरार दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो दरार का चर्चा का विषय बन गया। जिस जगह पर इतनी लंबी दरार आई है। वहां पर दो वर्ष पूर्व कटाव रोधी कार्य किया गया था। वहां पर गैवियन के साथ जियो बैग भी डाली गई थी। ग्रामीणों का मानना है कि यह दरार संकेत दे रहा है कि किसी भी समय स्थल गंगा में समा सकता है या धीरे-धीरे नीचे जमीन पूरी तरह बैठ जाएगी। इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ। वहीं इंग्लिश में गंगा कटाव का चिंता सताने लगी है। गंगा में पानी आने के बाद कटाव बढ़ेगी और अब जो शेष बचे हुए घर है वह कटाव के जद में आ जाएंगे। फरका पंचायत के मुखिया राजे...