देहरादून, नवम्बर 8 -- एन मैरी स्कूल ने शनिवार को एएमएस इंटर-स्कूल फेस्ट 2025 की मेजबानी की। जिसमें शहर के 10 प्रमुख स्कूलों के 100 से ज़्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इस फेस्ट ने युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में शामिल होने, टेक्नोलॉजी, डिबेट, साइकोलॉजी और आर्ट जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान किया। इंग्लिश डिबेट सेंट जूड्स स्कूल ने जीता, टेक्नोलॉजी फेस्ट में दून प्रेसीडेंसी स्कूल, समर वैली स्कूल और द एशियन स्कूल ने बॉटकाफ्ट, कोडक्रैक और गेमऑन में पहला स्थान हासिल किया। आईसाइट इनसाइट सेंट पैट्रिक्स एकेडमी ने जीता, क्ले मॉडलिंग में सेंट जूड्स स्कूल विजेता रहा। मौके पर प्रिंसिपल पल्लवी गुप्ता, डॉ. एनी सिंह, रीना अरोड़ा, डॉ. रामनारायण, अंकित चमोली, संचित बत्रा, दीपांशी जोशी, हेड बॉय ऋषभ खंडका, गायत्री रौतेला मौजूद रहे।...