गिरडीह, सितम्बर 29 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के फुलजोरी पंचायत के पहरीडीह गांव में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा ने भगत सिंह का 118 वां जन्मदिन मनाया। इस क्रम में इंकलाबी नौजवान सभा के गांडेय विधानसभा प्रभारी सलामत अंसारी ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। युवाओं के द्वारा भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए । इस अवसर पर इंकलाबी सभा के द्वारा हुंकार मोर्चा निकाला गया। हुंकार मोर्चा में युवाओं ने स्थानीय नीति लागू करो, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो, नौजवानों को रोजगार क्यों नहीं, मोदी सरकार जवाब दो, झारखंड सरकार जवाब दो के नारे लगाए गए। इस अवसर पर सलामत अंसारी ने कहा कि नौजवानों की बातों को सरकार अनसुनी करती है तो इंकलाबी नौजवान सभा नौजवानों की हक की लड़ाई पूरे राज्य में लड़ेगी और आंदोलन को और भी उग्र करने को बाध्य होगी। इस विषय में जिला ...