सीवान, फरवरी 15 -- सीवान। प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक व अन्य समस्याओं को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा व आइसा ने जिले के विभिन्न स्थानों पर मार्च व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इंनौस के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि बीपीएससी मामले ने साबित कर दिया है कि सरकार के संरक्षण में बिहार में शिक्षा परीक्षा बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है। देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। बिहार इसका एक बड़ा केंद्र बन हुआ है। मौके पर आइसा जिला सचिव प्रिंस, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र,आरवाईए जिला कमेटी सदस्य सुनील पासवान, सत्येन्द्र यादव थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...