धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद, वरीय संवाददाता संत एंथोनी चर्च में रविवार को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा चर्च परिसर ''आ पवित्र आत्मा मेरे दिल में आ, मेरे जीवन को तू ही चला... जैसे गीतों से गुंजायमान हुआ। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे जमशेदपुर धर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर बिलुंग की अगुवाई में समस्त धार्मिक अनुष्ठान किए गए। इस दौरान सात महानतम संस्कारों बपतिस्मा (जन्म के साथ नामकरण), पाप स्वीकार, परम प्रसाद, दृढ़ीकरण, विवाह, बुलाहट (पुरोहित अभिषेक) तथा अंतमलन (मृत्यु के पश्चात) में से एक दृढ़ीकरण संस्कार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। 50 बच्चों का हुआ को दिया गया संस्कार बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कुल 50 बच्चे और बच्चियों को दृढ़ीकरण संस्कार दिया। बच्चों ने सफेद वस्त्र पहन ग्रहण संस्कार ग्रहण किए। बाद में उन्हे...