नई दिल्ली, फरवरी 15 -- लावा के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड प्रोवॉच ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर ProWatch X को लॉन्च किया है। वॉच बड़े एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, लंबी बैटरी लाइफ और ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस नई स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...वॉच में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा प्रोवॉच एक्स में 466x466 रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस और 326 पीपीआई डेंसिटी के साथ 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो क्लियर विजुअल्स प्रदान करता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 30 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मजबूत होने के साथ ही फंक्शनल भी है। इसके फ्रेम को लाइॉवेट एल्यूमीनियम अलॉय से बनाया गया है। इसमें...