जहानाबाद, अगस्त 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुकना बिगहा गांव में आहार में डूबने से वृद्धा मुनेश्वरी देवी (81 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह सोमवार की शाम शौच के लिए बाहर निकली थी। लेकिन वह लौट कर नहीं आई परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे। सुबह गांव का एक आदमी शौच के लिए आहार के तरफ गया था। उसने देखा कि वृद्धा का शव आहार के पानी में तैर रहा है। उसने इसकी सूचना उसके परिजनों एवं गांव के लोगों को दी। ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकल गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मखदुमपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।इस...