पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा गांव के केवालपर टोला निवासी 27 वर्षीय सुकून चौरसिया की मौत गुरुवार के दिन में आहार में डूब जाने से हो गई है। चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार हर दिन के भंते आहार के तरफ शौच करने गया था। इसी दौरान पानी लेने के क्रम में फिसल कर आहर में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की घटना मिलने के बाद विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य बिकास चौरसिया, पूर्व मुखिया भीष्म चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लेते हुए परिवार वालों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...