गया, अगस्त 20 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कदल गांव के आहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान कदल गांव के बेगम सिंह भोक्ता के रूप में की गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगम स्नान करने के लिए आहर में गया था। इस दौरान फिसल कर वह गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में चले जाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बाद में परिजनों ने उसके शव को आहर से निकाला। बेगम भोक्ता गांव-देहात के इलाकों में देसी तरीके से इलाज करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...