गोरखपुर, जुलाई 28 -- गोरखपुर। नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार को आस्थापूर्वक मनाई जाएगी। इस दिन नाग देवता की पूजा करने से भगवान शिव व विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं। मान्यता के अनुसार, नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाने व पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। बेतियाहाता हनुमान मंदिर के महंत आचार्य राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि हिंदू धर्म में नाग को भगवान शिव के गले का हार और भगवान विष्णु की शैय्या कहा गया है। ऐसे में माना जाता है कि नाग देवता की पूजा करने से भगवान शिव और विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...