कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इस बार जिले में दो दिन अक्षय नवमी का अनुष्ठान किया जा रहा है। कुछ श्रद्धालुओं ने गुरुवार को आंवला वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की। जबकि अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा शुक्रवार को इसका अनुष्ठान किया जायेगा। बताते चलें कि देवउठनी एकादशी के दो दिन पहले आने वाली अक्षय नवमी को लेकर कटिहार में धार्मिक माहौल बनने लगा है। मंदिरों की सजावट, पूजा सामग्री की खरीदारी और आंवले के पेड़ों की सफाई का कार्य जोरों पर है। अक्षय नवमी का मुहूर्त की चर्चा करते हुए आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 6 मिनट से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 3 मिनट तक रहेगी। बावजूद कुछ श्रद्धालुओं ने अक्षयनवमी की पूजा की। उन्होंने बताया कि अक्षय नवमी क...