सिमडेगा, जनवरी 3 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाघडेगा पंचायत स्थित कोनसकेली गांव में गोंड आदिवासी समाज के द्वारा पुष पुनी परब श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर छः कुली पूजा के अंतर्गत सगा बंधुओं की उपस्थिति में सप्तरंगी झंडा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद गांव के हर घर और हर आंगन में सगा बंधुओं के द्वारा सप्तरंगी झंडा लहराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गोटूल केंद्र की बच्चियों के द्वारा पारंपरिक स्वागत से हुई। सबसे पहले हल्दी पानी से पैर धोकर तथा हल्दी-चावल का चंदन लगाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति, पितृशक्ति एवं गोटूल केंद्र के बच्चों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इसके बाद गांव की छः कुल के बंधुओं द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन गोटूल केंद्र के बच्चों द्वारा किया गया। मौके प...