मुंगेर, अक्टूबर 29 -- टेटियाबंबर, एसं.। नहाय-खाय से प्रारंभ हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य में अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर प्रखंड के विभन्नि घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नोनाजी पंचायत अतर्गत देवघरा शिवगंगा घाट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ सोमवार को संध्या एवं मंगलवार को प्रात: कालीन अर्घ्य देने के लिए रही। इसके अलाव राजारानी तालाब, बनगांमा पंचायत की धाई पोखर, टेटिया बंबर स्थित महाने नदी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था और उल्लास के साथ अर्घ्य दिया। --------------- चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ भक्ति भाव के साथ हुआ संपन्न हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नियम, नष्ठिा का चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक भाव के साथ संपन्न हुआ। लोक आस्था के महाप...