मधुबनी, जनवरी 1 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। नववर्ष 2026 के पहले दिन प्रखंड के पुरातात्विक स्थल बलिराजगढ़ में उल्लास और आस्था का संगम दिखा। यहां इलाके भर से पहुंचे लोगों ने परिवार व मित्रों के साथ पिकनिक मनाकर नए साल का स्वागत किया। संत महात्माओं के द्वारा गढ़ परिसर में कथा प्रवचन आयोजित किया गया। साधू संतों के भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिए। दूसरी ओर, बेला देवड़ा के मुन्नी बाबा स्थान, मदनेश्वर स्थान, बरुआर के लक्ष्मी नारायण स्थान और पिपराघाट स्थित त्रिवेणी संगम तट सहित अन्य देव स्थलों पर धार्मिक उत्साह के श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना से दिन भर बनी रही। संपूर्ण प्रखंड क्षेत्र में दिनभर उत्सव, भक्ति और उमंग का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...