गोरखपुर, जुलाई 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की ओर से रविवार को गायत्री चेतना केंद्र, गणेशपुरम, राप्तीनगर में मासिक गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। इस दौरान डॉ. अनिता पांडेय एवं वाचस्पति पांडेय सहित देवदूत कैलाश एवं डॉ. रविन्द्र सिंह ने महायज्ञ में अपनी आहुतियां डाली। महायज्ञ में गायत्री मंत्र का मौन जप कर सबकी सदबुद्धि व उज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की गई। इसके साथ ईशांत सूर्यवंश एवं नागेश्वर का जन्मदिन मनाया गया और गायत्री परिवार के उपहार व सम्मान से सम्मानित किया गया। रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी दीनानाथ सिंह ने सहभागिता के लिए आभार जताया। बताया कि गुरुपूर्णिमा पर 10 जुलाई को शाम 7 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद वितरण एवं 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे चौधरी लॉन, निकट आईटीआई स्कूल, चरगांवा पर रक्तदान...