प्रयागराज, अगस्त 24 -- कर्नलगंज क्षेत्र के इलाहाबाद बाइबिल सेमेनरी ब्वॉयज हॉस्टल में रविवार को आसोम के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, आसोम के अंण लॉग करवी के खेरौनी विला जनखाइली निवासी लोवर रॉग हॉग के पुत्र 24 वर्षीय हॉन सिंह रॉग हॉग स्टैनली रोड स्थित हॉस्टल में रहकर धार्मिक शिक्षा हासिल कर रहा था। वह शनिवार को अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन रविवार की सुबह मृत मिला। संस्थान के पदाधिकारियों की सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...