मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। दिल्ली की आसिया के लापता होने का गम उसकी मां को लील गया। आसिया की तलाश में रोजाना थाने के चक्कर लगाकर उसकी मां निशा टूट चुकी थी। सदमे और बीमारी से निशा की 18 अप्रैल 2021 को मौत हो गई। पुलिस भी आसिया को बरामद नहीं कर पाई। सबने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आसिया बालिग है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती है। इसके बाद परिवार के लोग हिम्मत हार गए और आसिया की खोज बंद कर दी गई। अब धर्मांतरण और युवतियों को बेचने के नेटवर्क का खुलासा होने के बाद आसिया के परिजन दोबारा सामने आए हैं और बरामदगी की मांग की है। धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा का करीबी मेरठ का बदर अख्तर सिद्दीकी एटीएस और पुलिस के रडार पर है। बदर के संपर्क में रही दिल्ली की आसिया भी लापता है। आसिया नाज पुत्री कमर हुसैन परिवार के साथ दिल्ल...