बिजनौर, अक्टूबर 16 -- बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय जंदरपुर में न्याय पंचायत गजरौला में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता प्रधानाध्यापक सुरेश चंद, शिक्षिका आसमा सचदेवा के निर्देशन में और ग्राम प्रधान फहमीदा के सहयोग से सफलता पूर्ण कराई गई। गुरुवार को जिला पीटीआई डॉक्टर कविता, ब्लॉक पीटीआई अमित बालियांन ,एसआरजी आकाश अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रजलित कर प्रतियोगिता की घोषणा की। इस दौरान आसमा सचदेवा ने बच्चों से कहा कि बढ़चढ़ कर खेलों में हिस्सा लें। खेलों से मानसिक ही नहीं शारीरिक विकास होता है और खेलों के माध्यम से जिला ही नहीं देश का नाम रोशन किया जा सकता है। प्रतियोगिता में लंबी कूद ,200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में उवेश प्रथम आकर बालक वर्ग में चैंपियन बना। वही आसिफा ,जंदरपुर ने लंबी कूद 50 मीटर और 200 मी बालिका व...