पीलीभीत, नवम्बर 18 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के आसाम चौराहा निवासी अंबिका गुप्ता पत्नी विपिन गुप्ता ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह आसाम चौराहे पर चाय का ठेला लगाती है। 15 नवंबर को वह अपने घर दूध लेने के लिए चली गई थी। इस दौरान उसके ठेले पर खड़ी उसकी स्कूटी को अज्ञात युवक चोरी कर ले गया। जब वह दूध लेकर वापस आई तो उसे घटना की जानकारी हुई। उसने स्कूटी की काफी तलाश भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...