बदायूं, नवम्बर 3 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के बाद हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है। धीरे-धीरे कोहरा भी आसामान से जमीन पर आ रहा है और मौसम भी नरम हो रहा है। जिसकी वजह से धूप बेदम हो रही है और मौसम नरम हो रहा है। बदलते मौसम के बीच लोग सर्दी का एहसास करने लगे हैं। मौसम भी धीरे-धीरे कोहरे का रूप ले रहा है। इससे आगामी दिनों का संकेत मिल गया है कि काफी सर्दी का प्रकोप आने वाला है। रविवार की सुबह हल्का कोहरा के बीच हुई है। सुबह को कोहरा जैसा छाया रहा और पूर्वान्ह 11 बजे तक आसमान से जमीन तक कोहरा जैसा छाया रहा है। हालांकि दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री हुआ है। सप्ताभर की तुलना में अधिकतम तापमान कम होने की जगह बड़ा है और न्यूनतम तापमान गिरा है। मगर सुबह को कोहरा छाया रहा ठंड का प्रकोप दिखा। सूर्यदेव के दर्शन द...