वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी/रामनगर, हिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूपी के पहले फ्रेट विलेज (माल ढुलाई गांव) की सौगात दी। उन्होंने भावनगर (गुजरात) में आयोजित 'समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में राल्हूपुर में परियोजना की वर्चुअल आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने मल्टी मॉडल टर्मिनल पर प्रदेश के पहले जहाज मरम्मत केंद्र का भी शिलान्यास किया। मल्टी मॉडल टर्मिनल के निर्माण से जल, रेल और सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। माल ढुलाई आसान होगी। यह लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने के साथ रोजगार तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। कार्यक्रम का राल्हूपुर (रामनगर) स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) कार्यालय परिसर में सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद ...