कानपुर, फरवरी 20 -- कानपुर। सीबीएसई 10वीं में साइंस का पेपर काफी लंबा रहा। परीक्षार्थियों का कहना था कि सवालों के जवाब लिखने के लिए समय कम पड़ गया। प्रश्न आसान थे पर सोचने के लिए अधिक समय नहीं मिल सका। तीन घंटों में 39 प्रश्नों के उत्तर हल करने थे। छात्र अनिरुद्ध का कहना था कि पेपर स्कोरिंग था लेकिन समय सीमित था। सेक्शन ए से 20, बी से 06, सी से 07, डी से 03 और ई से 03 प्रश्नों को हल करना था। इसमें केस स्टडी वाले सवालों में ज्यादा समय लगा। छात्रा निशा का कहना था कि पेपर सरल था। लगातार लिखना पड़ा। पेपर पूरा हो गया। पेपर का पैटर्न पहले से तय हैं इसलिए प्रैक्टिस पहले से कर रखी थी। सवाल कठिन नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...