चम्पावत, मार्च 31 -- चम्पावत। अक्सर देखने में आता है कि चुनाव जीतने के बाद जन प्रतिनिधि और आम जनता के बीच दूरी बन जाती है। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। नेता ऐसा हो जिसकी उपलब्धता जनता के बीच आसानी से हो। इसके अलावा नेता को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहना चाहिए। पहाड़ में अब भी कई गांव ऐसे हैं, जहां सड़क सुविधा नहीं पहुंच सकी है। इससे यहां के लोगों का जीवन बेहद कष्टकारी है। नेता को चाहिए कि सड़क निर्माण में आने वाली वन आपत्तियों का निस्तारण कर सके। साथ ही सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को ठीक कर सके। ताकि बेहतर नागरिक का निर्माण किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...