फतेहपुर, अगस्त 17 -- फतेहपुर। मानसून की सक्रियता कम होती नजर आ रही है। बीते सप्ताह चारों ओर मानसून घिरने से लोगों में आस बंधी थी कि अब अच्छी बारिश होगी और गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ ही किसानों की धान की सिंचाई भी हो सकेगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से तीन दिनों से उमस ने फिर से डेरा जमा लिया और लोग पसीना-पसीना होने को मजबूर हो रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया। शहर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। रविवार को सुबह धूप निकलने से लेकर पूरे दिन उमस ने इतना बेहाल किया कि लोग पसीने से तरबतर हो गए। दोपहर होते-होते उमस और अधिक बढ़ गई। गर्मी के कारण बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल कम रही। वहीं घरों में भी लोग पंखे, कूलर और एसी के सहारे दिन गुजारने को मजबूर दिखे। मौसम के जानकार कहते है, कि बारिश के बाद नमी अध...